HMPV: सांस लेने में दिक्कत समेत दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान

HMPV Virus की चपेट में आने पर लोगों को हल्का या तेज बुखार हो सकता है.

लगातार नाक बंद रहना या फिर नाक बहना, सूखी या गीली खांसी जो समय के साथ खराब हो सकती है.

गले में खराश, जलन और परेशानी होना सांस लेते समय घरघराहट की आवाज, एयरवेज में रुकावट का संकेत हो सकता है.

सांस लेने में कठिनाई, खासकर गंभीर मामलों में.

आराम करने के बाद भी लगातार थकान और कमजोरी.

फेफड़ों में संक्रमण होना, जिसके के लिए मेडिकल केयर की जरूरत होती है.