YRKKH: शो में सबको खरी-खोटी सुनाएगी अभीरा, रूही की शुरू होगी प्रेग्नेंसी क्रेविंग

शो में आप देखेंगे कि सेरोगेसी की बात सबके सामने आ जाती है.

जिसके बाद कुछ लोग अरमान और रूही के रिश्ते पर सवाल उठाते हैं.

तभी अभीरा सबके सामने आकर उन्हें अच्छे से समझा देती है और खरी-खोटी भी सुना देती है.

वहीं अभीरा सबको बच्चे ना होने का दुख बताती है. जिससे सब समझ जाते हैं.

लेकिन दादी-सा और फूफा-सा अब भी इस बच्चे को एक्सेप्ट नहीं करते हैं.

तभी बी-नानू रूही और अभीरा को अपने घर लेकर आ जाते हैं.

जिसके बाद रूही की प्रेग्‍नेंसी क्रेविंग शुरू हो जाती है और वो अजीब हरकतें करना शुरू कर देती है.