YRKKH: अभिरा-माधव की बात सुन डर जाएगी विघा, फूफा- सा को सुनाएगा अरमान
अभिरा बोलती है कि हम भाई को फिजियोथेरेपी के लिए लेकर जाएंगे.
वहीं रूही भी बोलती हैं कि हां मैं भी अपने बिल्ला बॉय से रोज मिलने के लिए आउंगी.
अभिर कहता है कि मुझे मेरी लाइफ वापस चाहिए. मेरा करियर खराब हो गया है.
वहीं शो में फूफा- सा अभिर के बारे में कुछ कहते हैं. जिसके बाद अरमान फूफा-सा को सुनाने लगता है.
जिसके बाद अरमान कहता है कि अगर आप किसी की हिम्मत नहीं बन सकते तो उसे तोड़िए मत.
वहीं अभिरा माधव से पूछती हैं कि भाई के कातिल के बारे में कुछ पता लगा क्या.
जिसके बाद माधव बोलता है कि वहां पर ना तो कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था.
अभिरा और माधव की बात विद्या सुन लेती है और बहुत परेशान हो जाती है.