YRKKH: विद्या का सच आएगा सबसे सामने, बेड से गिरेगा अभिर
शो में बी-नानू के सामने सच आ जाएगा. जिसके बाद वो विद्या पर चिल्लाने लगेंगे.
वो बोलते है कि आपने मेरे बेटे पर हाथ उठाया, झूठे इल्जाम लगाए.
बी-नानू कहते हैं कि मैं आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाउंगा और सजा दिलाउंगा.
जिसे सुनकर विद्या बेहोश हो जाती है. वहीं अरमान और अभिरा उसे संभालते है.
वहीं बी-नानू को पता चलता है कि अभिर बेड से नीचे गिर गया है. जिसके बाद वो चले जाते है.
वहीं दूसरी तरफ अभिर बेड पर से नीचे गिर जाता है. जिसके बाद अभिरा उसे संभालती है.
अभिर कहता है कि मुझे आप लोगों की दया नहीं चाहिए. मुझे जवाब चाहिए. किसने मेरी ये हालत की है.