YRKKH: दादी-सा को सुनाएगी रूही, अभिर मांगेगा ये चीज
शो में रूही घर छोड़कर जाने के लिए कहती है. रूही अपने सामान और दक्ष के साथ घर से निकल रही होती है.
वहीं दादी-सा वहां आती है और कहती है रूही को जब भी किसी की जरूरत होती थी, तो विद्या हमेशा उसका साथ देती थी.
जिसके बाद वो कहती है कि वो भाग नहीं रही है. सिर्फ कुछ टाइम के लिए अपने बी-नानू के घर जा रही है.
दादी सा कहती है कि अगर उसे जाना है तो जाए, लेकिन दक्ष को यहां छोड़कर जाए.
शो में अरमान कहता है कि मां मैं आपको कुछ नहीं होने दूंगा. चाहे कुछ भी हो जाए.
जिसके बाद रूही अभिरा को फोन करती है और कहती है कि ये लोग कोर्ट में झूठ बोलेंग.
वहीं शो में अभिर दोबारा शो करने के लिए जिद्द पकड़ लेगा. जिसके बाद सब उसे समझाएंगे.