YRKKH: अरमान को रोहित की जगह देगी विद्या, शो में आएगा नया ट्विस्ट
शो में आप देखेंगे कि अभीरा दक्ष को संभाल रही होती है.
तभी अरमान आ जाता है और अभीरा अरमान को दक्ष देती है और उसे संभालने के लिए कहती है.
वहीं अभीरा कहती है कि शायद इसे भी रोहित की याद आ रही होगी.
अभीरा और अरमान बात कर रहे होते है कि रूही सबकुछ सुन लेती है.
अरमान कहता है कि तुम सही कह रही हो मैं अपने भाई को बचा नहीं पाया हूं.
दूसरी ओर आप देखेंगे कि विद्या अरमान को रोहित की सीट दे देती है.
वहीं जब अरमान कहता है कि यह रोहित की है, तो वो कहती है कि अब से तू ही रोहित है.