YRKKH: विद्या देगी अरमान को रोहित की जगह, अभीरा-अरमान के बीच आएगी रूही

Photo Credit : Social Media

शो में आप देखेंगे कि विद्या और माधव अरमान को फर्म ज्वाइन करने के लिए कहेंगे.

हालांकि दादी-सा इस बात के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं होती हैं.

जिसके बाद सभी घरवाले उन्हें मनाने की कोशिश करते नजर आएंगे.

हालांकि बाद में वह मान जाती है. वहीं अरमान अभीरा से भी फर्म ज्वाइन करने के लिए कहेगा.

तभी अभीरा दादी-सा के सामने दो शर्त रखती है. अभीरा कहेगी की चारू भी फर्म में काम करेगी.

दूसरी तरफ विद्या अरमान से रोहित की जगह लेने के लिए फोर्स करेगी.

वहीं जल्द ही आपको देखने को मिलेगा कि अभीरा और अरमान के बीच रूही एक बार फिर से वापस आने वाली है.