YRKKH: दादी-सा देगी अभीरा-अरमान को बद्दुआ, कियारा के सामने आएगा अभीर-चारू का सच

Photo Credit : Social Media

शो में आप देखेंगे कि रोहित की मौत के बाद अरमान और अभीरा की घर वापसी हो जाती है.

Photo Credit : Social Media

अरमान और अभीरा के घर आने से पूरा परिवार खुश होता है, लेकिन दादी-सा इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं होती है.

Photo Credit : Social Media

दादी-सा अपने कमरे में जाकर रोहित को याद करती है. वहीं अभीरा और अरमान को बद्दुआ देती है.

रोहित की मौत के सदमे से रूही पूरी तरह टूट जाती है. जिससे की उसकी तबीयत खराब हो जाती है.

वहीं अरमान और अभीरा रूही और दक्ष दोनों को संभालते हुए नजर आएंगे.

Photo Credit : Social Media

शो में विद्या अभीरा से रिक्वेस्ट करेगी की वह अरमान से कहें कि वो दोबारा फर्म ज्वाइन करें.

Photo Credit : Social Media

दूसरी ओर जल्द ही कियारा के सामने अभीर और चारू का एक्सट्रामैरिटल अफेयर सामने आने वाला है.

Photo Credit : Social Media