YRKKH: शो में शिवानी और विद्या बनाएंगे कंबल, चारू के साथ गणगौर बनाएगा अभीर

शो में आप देखेंगे कि विद्या शिवानी के पास जाती है और उसे अरमान के पुराने कुछ कपड़े देती है.

विद्या कहती है इन कपड़ों से वह आने वाले बच्चे के लिए कंबल बना सकते हैं. तभी दोनों साथ में बच्चे के लिए कंबल बनाती है.

दूसरी तरफ कियारा अभीर को चारू से फोन पर बात करते हुए देख लेती है.

जहां पर अभीर चारू को कहता है कि वह उसके साथ गणगौर मनाना चाहता है.

वहीं गणगौर की पूजा होती है. जहां पर पौद्दार परिवार और गोयनका परिवार साथ में होता है.

गणगौर की पूजा से पहले कावेरी और मनीष के बीच बहस हो जाती है.

वहीं अभीरा रूही से पूछेगी कि उसने व्रत तो नहीं रखा है. जहां पर दादी-सा एक बार फिर अभीरा पर भड़क जाती है.