YRKKH: दादी-सा करेंगी रोहित की आखिरी इच्छा पूरी, गणगौर की पूजा के बाद नहीं मिलेगा अभीर
शो में आप देखेंगे कि अरमान को जैसे ही शिवानी और रोहित की मौत का पता चलेगा वो पूरी तरह से टूट जाएगा.
वहीं दादी-सा रोहित की आखिरी इच्छा पूरी करती नजर आएंगी.
वह अरमान और अभीरा को घर में वापस बुला लेंगी. जिसके बाद अरमान को लगता है कि पूरे घर की जिम्मेदारी उसपर है.
अरमान घर पर वापसी कर जाता है. जिसके बाद वो शिवानी और रोहित का अंतिम संस्कार करता है.
वहीं रोहित की मौत के बाद अरमान विद्या और माधव का ख्याल रखता नजर आएगा.
दूसरी ओर गणगौर की पूजा के बाद अभीर का कुछ पता नहीं होता है.
जिसकी वजह से पूरा गोयनका परिवार टेंशन में आ जाता है और अभीर को ढूंढता है.