YRKKH: शो में अभिरा-अरमान का दिखेगा कंबल रोमांस, शिवानी से मिलेगी उसकी बहू

अभिरा अरमान के कमरे में चोरी से घुस जाती है. वहीं अरमान सोचता है कि अभिरा फिर से उसके सपने में आई है.

वहीं अभिरा कहती है कि वो सच में आई है. जिसके बाद वो अरमान से बैठ कर चारू के बारे में बात करती है.

अभिरा कहती है कि मैं यहां चारू से मिलने के लिए आई थी. भाई चारू से मिलना चाहते है.

अरमान कहता है कि चारू अभिर से नहीं मिलेगी. वो तुम लोगों से मतलब नहीं रखना चाहती है.

अभिरा चारू से मिलने के लिए जैसे ही जाती है कि तभी अभिरा को दादी-सा आती हुई दिखाई देती है.

जिसके बाद दोनों ही दादी-सा से बचने के लिए कंबल में चले जाते है. जहां पर दोनों का क्यूट रोमांस देखने को मिलता है.

दूसरी ओर अभिरा अरमान की रियल मां से मिलने के लिए जाती है. जहां पर वो अभिरा को आशिर्वाद दे देती है.