YRKKH: पौद्दार हाउस में पसरेगा मातम, शिवानी और रोहित कहेंगे दुनिया को अलविदा

शो में आप देखेंगे कि गणगौर की पूजा के टाइम ब्लास्ट हो जाता है. जिसमें रोहित अरमान और शिवानी फंस जाते हैं.

जिसके बाद पहले रूही और फिर शिवानी, अरमान और रोहित को अस्पताल लेकर जाएगा.

जहां पर शिवानी दुनिया को अलविदा कह देती है. जिसे सुनकर पूरी फैमिली शॉक्ड हो जाती है.

वहीं अरमान और रोहित की कंडीशन काफी क्रिटिकल होती है.

जिसके बाद दादी-सा अभीरा और रूही को वो बच्चा ना रखने की सलाह देती है.

डॉक्टर अरमान को बचा लेते है. जिससे की घरवालों को शांति मिलती है.

लेकिन रोहित दुनिया को अलविदा कह देता है. जिससे सुनने के बाद सबको गहरा सदमा लगता है.