YRKKH: अरमान करेगा रूही को किस, बनेगा दक्ष का पापा

शो में आप देखेंगे कि अरमान थामेगा रूही का हाथ और उसे किस करेगा.

अरमान रूही को कहेगा कि वो दक्ष को बाप का प्यार देगा.

लेकिन यह रूही का सपना होता है और उसका सपना टूट जाता है.

जिसके बाद रूही रोहित से माफी मांगती है और कहती है कि यह सिर्फ एक सपना है.

रूही जैसे ही बाहर जाती है वह अरमान और अभीरा को साथ देख लेती है.

जिसके बाद वह अपना गुस्सा कांच पर निकाल देती है.

वहीं जब अरमान रूही के पास आता है तो रूही अरमान को धक्का दे देती है.