YRKKH: अरमान और रूही सुनेंगे बेबी की धड़कन, अभीरा का टूटेगा दिल

शो में आप देखेंगे कि अरमान रूही को लेकर अस्पताल पहुंचता है.

जिसके बाद डॉक्टर अरमान और रूही को बेबी की धड़कन सुनाती है. जिसे अभीरा दूर से देख रही होती है.

यह सब देखकर अभीरा काफी ज्यादा परेशान हो जाती है.

वहीं अरमान अभीरा को समझाता है और दोनों का क्यूट मोमेंट देखने को मिलता है.

एक बार फिर से रूही दोनों को साथ में देख लेती है और उसे रोहित की याद आती है.

आनेवाले एपिसोड में दिखेगा कि अभीरा को गिफ्ट शॉप में छोटे-छोटे ग्लव्स मिलते हैं.

जिन्हें जाकर वो अरमान को दिखाती है और दोनों काफी खुश नजर आते हैं.