YRKKH: अरमान को मिलेगा उसका प्यार और उसकी मां, आरके का टूटेगा दिल
शो में दादी- सा अरमान को भला-बुरा कहती है. जिसके बाद अभिरा उनसे शिवानी के लिए सवाल पूछती है.
तभी अरमान को पता चलता है कि उसकी असली मां शिवानी जिंदा है और वो उनसे मिलने के लिए चला जाता है.
अरमान अपनी मां शिवानी से मिलता है और उसे अपने घर में लेकर जाने के लिए कहता है.
जिसके बाद शिवानी मना कर देती है. वहीं अरमान शिवानी को मनाता है.
तभी अभिरा अरमान को समझाती है कि क्या तुम्हें लगता है कि उस घर में मां को कोई एक्सेप्ट करेगा.
वहीं आरके को पता चल जाता है कि शिवानी उसकी असली मां नहीं है. जिससे वह टूट जाता है.
तभी वह अरमान के पास नशे की हालत में पहुंच जाता है और उससे सवाल-जवाब करता है.
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और अभिरा भी एक हो जाएंगे.