YRKKH: अरमान-रूही आएंगे करीब, दक्ष कहेगा अरमान को पापा

शो में आप देखेंगे कि अभीरा रूही को प्रेग्नेंसी के बारे में समझाएगी.

इसके बाद रूही उसे कहेगी कि वो उससे अच्छे से प्रेग्नेंसी के बारे में जानती है.

रूही इन सब बातों के लिए अभीरा को काफी भला-बुरा सुना देती है.

इसे अरमान भी सुन लेता है और वो ये सब बातें सुनने के बाद काफी शॉक्ड हो जाता है.

वहीं रूही सपने में अरमान को देखती है और उसे अपने दिल की बात बता देती है.

आनेवाले एपिसोड में दिखेगा कि अरमान और रूही साथ में योगा कर रहे होते हैं.

तभी बड़ी मां की वीडियो कॉल आती है और दक्ष अरमान को देखकर पापा कहता है.