YRKKH: शो में रूही होगी बेहोश, अभीरा होगी शॉक्ड
शो में अभीरा, रूही और अरमान बेबीमून के लिए पहु्ंच चुके है. जहां पहुंचकर अभीरा और रूही के साथ चीजें काफी खराब हो जाती हैं.
वहीं अभीरा खुद को समझाने की कोशिश करती है कि जैसा वह रूही के बारे में सोच रही है. वैसा नहीं है.
अभीरा रूही को तरह-तरह के पानी पिला रही होती है. जो कि उसके और बेबी के लिए अच्छे होते है.
रूही अभीरा को कहती है कि उसको कॉफी पीनी है, लेकिन अभीरा उसको मना कर देती है.
वहीं अभीरा रूही को कहती है कि डॉक्टर ने कॉफी पीने से मना किया है.
लेकिन रूही कॉफी पी लेती है और बेहोश हो जाती है. वहीं अरमान आकर उसे बचा लेता है.
अरमान अभीरा को बताता है कि रूही ने कॉफी पी ली है. जिसे सुनने के बाद अभीरा शॉक्ड हो जाती है.