YRKKH: अरमान-रूही को सब समझेंगे हसबैंड वाइफ, अभीरा को होगा दुख
शो में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान के बैग में रूही के कपड़े पैक कर रही होती है.
तभी दादी-सा आती है और अभीरा को कहती है कि इन सब के बीच अपने रिश्ते को बचाकर रखना.
जिसके बाद अभीरा दादी-सा को जवाब देती है. जिससे दादी-सा की बोलती बंद हो जाती है.
वहीं दादी-सा और अभीरा की बातें रूही सुन लेती है और उसे काफी बुरा लगता है.
वहीं अभीरा रूही को समझाती है कि दादी-सा की बात पर ध्यान मत दो.
आनेवाले एपिसोड में आपको दिखेगा कि होटल पहु्ंचकर सबलोग अरमान और रूही को हसबैंड वाइफ समझ लेंगे.
जिससे की अभीरा को काफी ज्यादा बुरा लगेगा, लेकिन वो बाद में खुद को समझा लेगी.