YRKKH: शो में दादी-सा की नजरों में दिखेगा परिवार के लिए प्यार,अभीर और चारू करेंगे साथ में पूजा

शो में आप देखेंगे कि अभीर और कियारा साथ में पूजा कर रहे होते हैं.

जिसे देखने के बाद चारू को जलन होती है, लेकिन परिवार की वजह से वो कुछ कर नहीं पाती है.

तभी बाद में अभीर और चारू परिवार से छुपकर साथ में पूजा करते हैं.

वहीं रोहित उन दोनों को साथ में पूजा करते हुए देख लेता है और उन्हें समझाता है.

दूसरी और सबलोग साथ में पूजा कर रहे होते है कि तभी फूफा-सा, दादी-सा को भड़काने की कोशिश करता है.

वहीं दादी-सा सबको साथ में देखकर खुश हो जाती है और फूफा-सा की बात में नहीं आती है.

पूरा परिवार साथ में डांस करता है तो दादी-सा खुश हो जाती है और रोहित उन्हें परिवार के बारे में समझाता है.