YRKKH: विद्या को जेल से बाहर निकालेगी अभिरा, बाइक से एंट्री लेगा अरमान

शो में अभिरा विद्या को बचाने के लिए लोगों से मदद मांगती है.

शो में एक बच्चा रोड़ में खेल रहा था और उसका एक्सीडेंट होने वाला होता है.

तभी अभिरा आती है और उस बच्चे को बचा लेती है. वह बच्चा मिनिस्टर का होता है.

मिनिस्टर आता है और कहता है कि अगर वो उसकी कुछ मदद कर सकता है तो वो जरूर करेगा.

वहीं विद्या जेल में जाती है तो अरमान उसके पीछे दौड़ता है और गिर जाता है.

शो में अरमान बाइक के साथ एंट्री करता है और वो अभिर के पास जाता है.

तभी अभिरा बीच में आ जाती है और अरमान ब्रेक लगा देता है. अब देखना यह होगा कि अरमान क्या करना चाह रहा है.