YRKKH: अभिरा विद्या को जेल से करवाएगी रिहा, अरमान का नजर आएगा गुस्सा

अभिरा मिनिस्टर के पास जाती है और उनसे विद्या के रिहा होने के लिए मदद मांगती है.

जिसके बाद मिनिस्टर मान जाते हैं और कहते हैं कि ठीक है तुमने मेरे बेटे की जान बचाई है, तो मैं तुम्हारी मदद करूंगा.

वहीं विद्या जेल से रिहा हो जाती है और अरमान से कहती है कि जिस तरह मैंने जिल्लत खाई है.

तू मुझसे वादा कर की अभिरा भी उसी तरह जिल्लत खाएगी. जिसे सुनकर अरमान शॉक्ड हो जाता है.

वहीं अरमान और अभिरा मंदिर में जाते है, लेकिन अभिरा अरमान से छुप जाती है.

वहीं अभिरा जब वहां पर पतंग बांध रही होती है, तो अरमान भी वहीं उसे दिख जाता है.

अभिरा वहां अरमान से मां के बारे में पूछती है. जिसके बाद अरमान कहता है कि मेरी मां का नाम भी मत लेना.