YRKKH: शो में कियारा का टूटेगा दिल, रूही की प्रेग्नेंसी में आएगी परेशानी

शो में आप देखेंगे कि अभिर और चारू का एक्सट्रामैरिटल अफेयर चल रहा होता है.

जिसमें अभिर अपने और चारू के लिए रिसोर्ट में एक पैकेज बुक करवाता है.

वहीं कियारा को इस पैकेज के बारे में पता चल जाता है. इससे वो काफी खुश होती है.

कियारा को लगता है कि अभिर ने ये पैकेज उन दोनों के लिए लिया है. हालांकि जल्द ही कियारा का दिल टूटने वाला है.

दूसरी ओर आप देखेंगे कि गणगौर की पूजा हो रही होती है. जहां पर भगदड़ मच जाती है.

वहीं इस भगदड़ में रूही फंस जाती है और उसको चोट भी लग जाती है.

रूही को भगदड़ के बीच फंसा हुआ देखकर अभिरा और अरमान उसको बचाने के लिए पहुंच जाते हैं.