YRKKH: संजय को उसकी औकात दिखाएगी विद्या, अभीर के लिए खाना बनाएगी कियारा
Photo Credit : Social Media
शो में आप देखेंगे कि अरमान रोहित के अकाउंट में 1 लाख रुपए डालता है.
जिसका पता संजय को लग जाता है और वो फिर विद्या को अरमान के खिलाफ भड़काता है.
संजय बोलता है कि रूही, रोहित, अभिरा और अरमान मिलकर कुछ तो बड़ा कर रहे है.
वहीं विद्या फूफा-सा को जवाब देती है और उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरु कर देती है.
हालांकि फूफा-सा इतने पर कहां ही रुकने वाले थे वह विद्या को रोहित के खिलाफ भड़काने लगे.
विद्या संजय को सुनाती है और कहती है कि शुक्र है कि मेरे गुस्से का असर मेरे बच्चों पर नहीं हो रहा है.
दूसरी तरफ आप देखेंगे कि कियारा अभिर के लिए खाना बनाती है. जिससे वो अभीर का दिल जीतने की कोशिश करती है.