YRKKH: फूफा-सा के सामने आएगा रूही का सच, पौद्दार परिवार में होगा घमासान
शो में आप देखेंगे कि मनीष के सामने यह सच आएगा कि रूही अरमान और अभिरा के बच्चे की सेरोगेट मां बनने वाली है.
जिसके बाद वो अभिरा को रूही के बारे में अभिरा को सचेत करेंगे.
मनीष अभिरा को अरमान और रूही के पास्ट की सारी बातें याद दिलाते हैं.
बी-नानू कहते हैं कि रूही ने तुम्हें हमेशा धोखा दिया है, तो तुम्हें उसकी बात पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
हालांकि अभिरा बी-नानू की बात पर भरोसा नहीं करेगी और उन्हें भी समझाएगी.
वहीं जल्द ही आप देखेंगे कि फूफा-सा को भी रूही का सच पता चल जाएगा.
जिसके बाद वो दादी-सा को इस बारे में बताएंगे और फिर पौद्दार परिवार में घमासान होगा.
फूफा-सा रूही को भी अभिरा के खिलाफ भड़काएंगे, लेकिन रूही उनकी बात नहीं मानेगी.