YRKKH: अरमान-अभिरा का BSP है जिंदा, चारू लाएगी सच सामने
शो में आप देखेंगे कि अभीर और चारू की एक कैफे में मुलाकात होती है.
जहां पर अभीर चारू से कहता है कि वो कियारा का अच्छा पति बनने की कोशिश कर रहा है.
लेकिन वो चारू को बुला नहीं पा रहा है. वहीं अभिर बार-बार चारू से पूछता है कि वो उससे प्यार करती है या नहीं.
तभी चारू अभीर को आई लव यू बोल देती है और उसके सामने अपनी फिलिंग जाहिर कर देती है.
वहीं कियारा भी वहां आ जाती है और दोनों को साथ में देख लेती है.
दूसरी तरफ आप देखेंगे कि दक्ष का पहला जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.
वहां पर चारू एक वीडियो चलाएगी जिसमें वह बताएगी कि अभिरा का BSP जिंदा है.