YRKKH: रूही देगी गुड़ न्यूज, स्वर्णा को होगा दोनों बहनों पर शक
शो में आप देखेंगे कि 5 महीने का लीप आएगा. जिसके बाद अभिरा और रूही की लाइफ बदल जाएगी.
आपको देखने को मिलेगा रूही अपनी बहन अभिरा के लिए सेरोगेट मां बनने के लिए तैयार हो जाएगी.
हालांकि पहले अरमान अभिरा को रूही के लिए मना करेगा, लेकिन फिर वो अभिरा की खुशी के लिए मान जाएगा.
वहीं, चाची- सा के बर्थडे पार्टी में डांस करते हुए रूही बेहोश हो जाती है.
जिसके बाद सबको पता चलता है कि रूही मां बनने वाली है, लेकिन अभिरा, अरमान, रोहित और रूही इतने खुश नहीं होते है.
क्योंकि उन लोगों को ये बात सबसे छुपाकर रखनी है कि रूही अभिरा के लिए सेरोगेट मां बनने वाली है.
वहीं, कुछ दिन बाद स्वर्णा को अभिरा और रूही पर शक होने लगेगा.