YRKKH: अरमान-अभिरा की दक्ष से मुलाकात, पार्टी में होंगे शामिल

शो में आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान की दक्ष से मुलाकात होती है.

वहीं अभिरा और अरमान दक्ष को देखकर काफी ज्यादा इमोशनल होते नजर आएंगे.

रोहित अभिरा और अरमान के लिए भगवान से दुआ मांगता है कि जल्द ही दोनों का भी एक बेबी हो जाएं.

दूसरी तरफ आपको देखने को मिलेगा कि मनीषा यानी की चाची-सा का जन्मदिन होता है.

जिसके लिए वह जिद करती हैं कि अभिरा और अरमान उनके जन्मदिन पर आएं.

वहीं पार्टी में अरमान को चोट लग जाती है और पार्टी में सब सीरियस हो जाते है.

हालांकि बाद में सब फिर से पार्टी में मौज-मस्ती करने लग जाते हैं.