YRKKH: शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट, अभिरा और अरमान के लिए Surrogate करेगी रूही

शो में आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान का IVF नहीं हो पाता है. जिसके बाद डॉक्टर उन्हें Surrogate करने के लिए कहते हैं.

वहीं दोनों Surrogate ढूंढते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मिलता है और उनकी ये सारी बातें रोहित सुन लेता है.

जिसके बाद वो रूही को इन सब चीजों के लिए Convince कर लेता है.

वहीं दूसरी तरफ आप देखेंगे कि सभी लोग अभिरा और अरमान के घर चले जाते है.

जहां पर कियारा, अभिर और चारू भी होते है. तभी कियारा को खांसी होती है.

अभिर कियारा को ऐसे परेशान देखकर उसे पानी देता है और उसे संभालता है.

वहीं कियारा का ऐसे ख्याल रखते हुए चारू को काफी परेशानी होती है और उसकी आंख में आंसू आ जाते है.