YRKKH: शो में चारू की होगी किडनैपिंग, कियारा लेगी ऐसे बदला

शो में पूरी फैमिली मिलकर चारू और अभिर के साथ डांस करती है.

जिसके बाद अरमान और अभिरा का नच बलिए दिखता है.

वहीं बीच में आरके आ जाता है और वो अभिरा के साथ डांस करने लग जाता है.

अभिरा और आरके का डांस देखकर अरमान को जलन होती है.

वहीं अरमान और आरके के बीच डोल बजाने का कॉम्पिटिशन होता है.

शो में आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे की शादी वाले दिन चारू कि किडनैपिंग हो जाती है.

वहीं चारू की किडनैपिंग करवाने वाली और कोई नहीं बल्कि कियारा ही है.