YRKKH: शो में दिखेगा अरमान-अभिरा का नच बलिए, बच्चे के लिए दोनों लेंगे ये फैसला

शो में आप देखेंगे कि अरमान और अभिरा चॉल में किसी के फंक्शन में जाते हैं.

जहां पर फैंस को अरमान और अभिरा का नच बलिए देखने को मिलेगा.

वहीं पर अरमान और अभिरा मेहमानों को खाना परोसते हैं.

तभी अभिरा गिरने वाली होती है कि अरमान आकर उसे बचा लेता है.

वहां पर अरमान को अभिरा की चोट दिख जाती है और वो उसे अस्पताल ले जाता है.

वहीं दूसरी ओर अभिरा और अरमान IVF का फैसला लेते हुए नजर आएंगे.

हालांकि उनका ये फैसला भी पूरा नहीं होगा और उनकी उम्मीद एक बार फिर से टूट जाएगी.