YRKKH: शो में दादी-सा को खरी खोटी सुनाएगा माधव, कावेरी को देखकर शॉक्ड हो जाएगी शिवानी

शो में माधव और अरमान शिवानी की बरसी मना रहे होते है .

माधव जब अरमान से शिवानी के बारे में पूछता है, तो वो कहता है कि उसे मां याद नहीं है.

अरमान दादी-सा को कहता है कि आप भी इस बरसी में शामिल हो जाइए.

तभी माधव दादी-सा को ताने मारते हुए कहता है कि उसके जीते-जी तो आपने कभी उसे अपनाया नहीं.

आप जल्द ही देखेंगे की दादी-सा शिवानी की तलाश में आरके के घर पहुंच जाती है.

वहीं शिवानी दादी-सा को देखकर परेशान हो जाती है.

जिसके बाद वो आरके से सवाल करती है कि वो यहां क्यों आई थी और वो कौन है.