YRKKH: अभिरा और अरमान से मिलने जाएगा गोयनका परिवार, कावेरी के खिलाफ जाएगी रुही
शो में आप देखेंगे कि गोयनका परिवार अभिरा और अरमान से मिलने के लिए जाता है.
जहां पर सुरेखा कहती हैं कि अरमान ने अपने गुस्से की वजह से अभिरा की जिंदगी खराब कर दी है.
वहीं स्वर्णा अभिरा और अरमान के घर के लिए कुछ सामान मंगवाती है, लेकिन अभिरा मना कर देती है.
मनीष अभिरा और अरमान के इस फैसले की तारीफ करेगा.
इसके बाद वो अक्षरा का लकी पेन अभिरा को देगा ताकि वो इससे अपनी किस्मत खुद लिख सके.
वो पेन अभिरा से पोछे वाले पानी में गिर जाएगा. जिसके बाद उसकी हिम्मत टूटने लग जाएगी.
वहीं शिवानी आकर उसे संभालते हुए उसे हिम्मत देगी.
वहीं दूसरी ओर कावेरी के खिलाफ जाकर रुही अभीर और कियारा को पगफेरे की रस्म के लिए बुलाएगी.