'शक्तिमान' की काली बिल्ली का असली चेहरा देखा क्या? मास्क के पीछे थी बेहद खूबसूरत हसीना
90 के दशक के बच्चों का फेवरेट शो 'शक्तिमान' आज भी सबकी जहन में हैं.
हर कोई इस यादगार स्टारकास्ट को जानता है और इनके बारे में और जानना चाहता है.
ऐसे में आज हम आपको शो में नजर आई काली बिल्ली के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या आप जानते हैं कि शक्तिमान में काली बिल्ली का किरदार किसने निभाया था.
आज आपको काली बिल्ली का रियल चेहरा देखने को मिलेगा, जिसे देख आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी.
बता दें कि अश्विनी कलसेकर ने काली बिल्ली का किरदार निभाया था, जिसने शक्तिमान के नाक में दम कर दिया था.
ऐसे में रियल लाइफ में भयानक बिल्ली के किरदार में नजर आई अश्विनी कलसेकर काफी खूबसूरत दिखती हैं.
अश्विनी कलसेकर शक्तिमान के अलावा कई बाॅलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.