YRKKH: अभीरा-अरमान पर बंदूक तानेगा युवराज, क्या मायरा बनेगी अगला निशाना?

Photo Credit : JioHotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखने को मिलेगा कि युवराज अरमान-अभीरा का किडनैप कर लेगा.

Photo Credit : JioHotstar

युवराज ऐसी चाल बिझाएगा कि अरमान उसमें फंस जाएगा और अभीरा के पीछे पहुंच जाएगा.

Photo Credit : JioHotstar

युवराज अभीरा और अरमान दोनों पर बंदूक तानेगा और उन्हें मारने की कोशिश करेगा.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर अभीरा भी युवराज को खूब सुनाएगा और कहेगी कि वो सती सावित्री नहीं है.

Photo Credit : JioHotstar

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मायरा गायब हो जाएगी और घर वाले परेशान हो जाएंगे.

Photo Credit : JioHotstar

बाद में पता चलेगा कि मायरा अरमान की गाड़ी में छिपकर युवराज के पास पहुंच जाएगी.

Photo Credit : JioHotstar

शो में अब देखना होगा कि क्या युवराज को अगला निशाना मायरा बनेगी.

Photo Credit : JioHotstar