YRKKH: रावण बनकर अभीरा को किडनैप करेगा युवराज, अरमान को करेगा ऐसा हाल

Photo Credit : JioHotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रामलीला का सीन चल रहा है और सभी लोग कोई ना कोई किरदार निभा रहे हैं.

Photo Credit : JioHotstar

अभीरा और मायरा राम-सीता बने हैं तो अरमान को रावण का रोल मिला है. लेकिन वो मंच में नहीं पहुंच पाएगा.

Photo Credit : JioHotstar

शो के अपकमिंग एपिसोड में युवराज वहां पहुंच जाएगा और अरमान को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर देगा.

Photo Credit : JioHotstar

फिर युवराज खुद रावण बनकर अभीरा यानि सीता के पास जाएगा और किडनैप करेगा.

Photo Credit : JioHotstar

इस दौरान अभीरा को पता चल जाएगा कि ये अरमान नहीं कोई और है. हालांकि वो युवराज को पहचान नहीं पाएगी.

Photo Credit : JioHotstar

शो में आगे अब देखना होगा कि अभीरा खुद को युवराज से कैसे बचाती है.

Photo Credit : JioHotstar

वहीं, जब अरमान और मायरा को इस बारे में पता चलेगा तो वो कैसे रिएक्ट करेगा. ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Photo Credit : JioHotstar