YRKKH: अभीरा को जान से मारने की प्लानिंग करेगा युवराज, शो में आएगा ये ट्विस्ट
Photo Credit : jiohotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान शादी के बाद एक हो गए हैं और घर में खुशी का माहौल है.
Photo Credit : JioHotstar
लेकिन तभी शो में युवराज की एंट्री होती है जो अभीरा से बदला लेने के लिए पहुंचा है.
Photo Credit : JioHotstar
युवराज घर के बाहर सिलेंडर में आग लगा देता है और अरमान पानी से आंग बूझाने की कोशिश करता है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में पोद्दार हाउस में सभी लोग रामलीला का किरदार निभाएंगे.
Photo Credit : JioHotstar
दूसरी ओर युवराज अभीरा की जान लेने की कोशिश करेगा और मुंह छिपाकर घर में घुसने वाला है.
Photo Credit : JioHotstar
अब देखना होगा कि अभीरा खुद को युवराज से कैसे बचाती है और जब अरमान को इस बारे में पता चलेगा तो क्या होगा.
Photo Credit : JioHotstar