YRKKH: दादी सा की कुर्सी पर बैठ इतराएगी विद्या, मायरा को अभीरा से करेगी दूर

Photo Credit : JioHotstar

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों कावेरी पोद्दार यानी दादी सा घर छोड़ चुकी हैं.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में अरमान और अभीरा अलग रहकर परिवार को जोड़ने की कोशिश करेंगे. अरमान पोद्दार हाउस और अभीरा दादी सा के साथ रहेगी.

Photo Credit : JioHotstar

शो में देखने को मिलेगा कि जब अभीरा घर नहीं आएगी तो ये बात सुनकर विद्या चिड़ जाएगी.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में विद्या अभीरा को मायरा से अलग करने की कोशिश करेगी और उसे स्कूल से लेकर जाने का फैसला लेगी.

Photo Credit : JioHotstar

अभीर जब विद्या से कहेगी कि पोद्दार हाउस उसका भी है और वो मायरा उसकी बेटी है, तो विद्या गुस्से से मना कर देगी.

Photo Credit : JioHotstar

असल में विद्या नहीं चाहती की मायरा और अभीरा दादी सा के साथ रहे. ऐसे में वो मायरा को पोद्दार हाउस लेकर जाना चाहती है.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर विद्या दादी सा की कुर्सी में बैठकर काजल को खूब सुनाती है और कहती है कि घर का बंटवारा वो चाहती थी.

Photo Credit : JioHotstar

विद्या काजल से कहेगी कि वो अपनी गलती उसके ऊपर ना थोपे. अब देखना होगा शो में आगे क्या-क्या ड्रामा देखने को मिलेगा.

Photo Credit : JioHotstar