YRKKH: विद्या की साड़ी में लगेगी आग, तान्या की वजह से काजल पर लगेगा इल्जाम
Photo Credit : JioHotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में तान्या अपनी सासू मां काजल और विद्या के बीच गलतफहमी पैदा कर रही है.
Photo Credit : JioHotstar
शो के अपकमिंग एपिसोड में घूमर करते ही काजल और विद्या साथ डांस करते हैं तो तान्या को गुस्सा आता है.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में तान्या नई चाल चलती है और काजल को धक्का देखर विद्या के ऊपर गिरा देती है, लेकिन काजल विद्या का पल्लू पकड़ लेती है.
Photo Credit : JioHotstar
इस दौरान विद्या के पल्लू पर आग लग जाती है और वो जोर-जोर से चिल्लाने लगती है.
Photo Credit : JioHotstar
सभी लोग ये देख डर जाते हैं और अरमान और अभीरा जैसे-तैसे विद्या के पल्लू की आग को बूझाते हैं.
Photo Credit : JioHotstar
शो में आगे अभीरा तान्या की क्लास लगाती है और कहती है कि उससे उसका असली रूप हैंडल नहीं होगा.
Photo Credit : JioHotstar
अब देखना होगा कि कैसे अभीरा और अरमान मिलकर काजल और विद्या के बीच की गलतफहमी को दूर करते हैं.
Photo Credit : JioHotstar