YRKKH: अरमान-गीतांजलि को करीब लाने के लिए विद्या चलेगी नई चाल, अभीरा को करेगी दरकिनार
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में विद्या अरमान से गीतांजलि को मसूरी के फेमस मंदिर ले जाने के लिए कहेगी.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
विद्या अरमान से कहेगी कि उसे गीतांजलि का खुद से 16 श्रृंगार करना होगा, लेकिन अरमान इसके लिए मान कर देगा.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
तो गीतांजलि कहेगी कि वो अरमान को सब सीखा देगी. वो कहेगी कि मंदिर जाने से वो हमेशा के लिए साथ हो जाएंगे.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
दूसरी और विद्या की सारी बाते काजल सुन लेगी और कहेगी कि वो अभीरा के साथ गलत कर रही हैं.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
ऐसे में विद्या भड़क जाएगी, वो कहेगी कि अभीरा के पास मायरा है लेकिन उसके बेटे अरमान के पास सिर्फ गितांजलि है.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
ऐसे में अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि अंजलि विद्या से कहेगी कि अरमान और अभीरा को कोई भी अलग नहीं कर सकता.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA
अब देखना होगा कि जब अभीरा को इस बारे में पता चलेगा तो वो कैसे रिएक्ट करेगी.
Photo Credit : @GlitzVisionUSA