YRKKH: नहीं होगी अभीरा और अंशुमन की शादी? शो में इन दो लोगों की होगी मौत
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अंशुमन की शादी की रस्मों को बीच काफी कुछ हो जाएगा.
एक तरफ मायरा घर से गायब हो जाएगी, हालांकि बाद में वो घर भी वापस आ जाएगी.
दूसरी तरफ अरमान अभीरा से मायरा के लिए माफी मांगेगा और उसके क्लोज आएगा.
लेकिन तब तक अंशुमन वहां पहुंच जाएगा और अभीरा को घर लेकर आएगा.
वहीं, शो के अपकमिंग एपिसोड में शादी की रस्मों के दौरान गोयनका हाउस में आग लगने वाली है.
इस दौरान सारे लोग सुरक्षित निकल जाएंगे, लेकिन सुरेखा की मौत हो जाएगी.
वहीं, अभीर सबको बताएगा कि जापान में चारु की मौत हो गई है.