YRKKH: अरमान को जहर देने की साजिश रचेगा ये शख्स, रंगे हाथों पकड़ेगी अभीरा?
Sezal Chand Thakur
Jan 06, 2026, 05:00 PM
Photo Credit : JioHotstar
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मित्तल की बेटी का केस जीतकर अरमान की जान खतरे में हैं.
Photo Credit : JioHotstar
केस जीतने की खुशी में मित्तल एक पार्टी रखता है, जिसमें अरमान और अभीरा दोनों जाते हैं.
Photo Credit : JioHotstar
दरअसल, अरमान मित्तल की बेटी को खून के आरोप में निर्दोश साबित कर देता है. लेकिन असल में वो आरोपी होती है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक महिला पार्टी में अरमान को जूस में जहर देने की कोशिश करेगी.
Photo Credit : JioHotstar
अरमान उस महिला के हाथ से जूस भी ले लेगा. लेकिन तभी अभीरा को शक होगा.
Photo Credit : JioHotstar
अभीरा उस महिला के पीछे जाएगी और सच जानने की कोशिश करती है.
Photo Credit : JioHotstar
वो महिला अभीरा को बताएगी कि अरमान ने एक आरोपी को बरी कर दिया है.
Photo Credit : JioHotstar
सच्चाई जानने के बाद अभीरा हैरान रह जाएगी. अब देखना होगा कि कैसे अरमान को अभीरा बचाती है.
Photo Credit : JioHotstar