YRKKH: प्रेग्नेंट कियारा को विदेश भेजने का प्लान बनाएगी तान्या, मनीषा करेगी शादी का तमाशा

Photo Credit : JioHotstar

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कियारा की प्रेग्नेंसी के मुद्दें को हर कोई अपने हिसाब से सुलझाना चाह रहा है.

Photo Credit : JioHotstar

लेकिन कोई ये नहीं सोच रहा है कि कियारा क्या चाहती है. वो काफी परेशान नजर आएगी.

Photo Credit : JioHotstar

एक तरफ तान्या कियारा को श्रीलंका भेजना की तैयारी करेगी और कहेगी की वो वहां सेफ रहेगी.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर मनीषा अपनी बेटी की शादी तालकशुदा शख्स से करवाना की बात कहेगी.

Photo Credit : JioHotstar

अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि केवल अभीरा ही कियारा की खुशी के बारे में सोचेगी.

Photo Credit : JioHotstar

लेकिन अभीरा और अरमान दोनों ही कियारा के लिए अलग-अलग चीज चाहते हैं.

Photo Credit : JioHotstar

अब देखना होगा कि आखिरी कियारा की प्रेग्नेंसी को लेकर शो में क्या ड्रामा होता है.

Photo Credit : JioHotstar