YRKKH: अरमान को बुरी तरह सुनाएगी तान्या, अभीरा के सामने कहेगी ऐसी-ऐसी बात
Photo Credit : JioHotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भाई दूज का त्योहार धूम धाम से मनाएगा जाएगा.
Photo Credit : JioHotstar
पोद्दार हाउस में सभी लोग बेहद खुश होंगे और मायरा भी अपने कजिन की वीडियो कॉल में आरती करेगी.
Photo Credit : JioHotstar
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की तान्या उदास होगी और अरमान उससे बात करने जाएगा.
Photo Credit : JioHotstar
लेकिन तान्या अरमान पर भड़क जाएगी और उसे अपने भाई अंशुमन की मौत के लिए सुनाएगी.
Photo Credit : JioHotstar
तान्या अरमान से कहेगी कि उसका भाई अपने आखिरी समय में उसकी और अभीरा की वजह से दुखी था.
Photo Credit : JioHotstar
तभी वहां अभीरा पहुंच जाएगी और दोनों की बातें सुन लेगी.
Photo Credit : JioHotstar
अभीरा को देख तान्या वहां से चले जाएगी. अब देखना होगा शो में आगे क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं.
Photo Credit : JioHotstar