YRKKH: अभीरा के प्लान पर पानी फेरेगी तान्या, विद्या को इस शख्स के खिलाफ भड़काएगी
Photo Credit : JioHotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों घूमर का स्पेशल एपिसोड चल रहा है. लेकिन इस दौरान तमाशा होता हुआ नजर आएगा.
Photo Credit : JioHotstar
सीरियल में काजल अपने परिवार से अलग होने की जिद्द में बैठी है और वह कावेरी से अपना हिस्सा मांग चुकी है.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में अभीरा और अरमान दोनों परिवार को टूटने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
Photo Credit : JioHotstar
अभीरा विद्या को मनाती है कि वो काजल से बात करे और दोनों के बीच चल रहे विवाद को ठीक करें.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में विद्या जब काजल से बात करने जाएगी, तो तान्या नई चाल चलेगी.
Photo Credit : JioHotstar
तान्या विद्या से कहेगी कि काजल उससे बात नहीं करेगी क्योंकि वो खुद नहीं लेकिन पोद्दार परिवार को घर से बाहर करना चाहती है.
Photo Credit : JioHotstar
अब देखना होगा कि कैसे अरमान और अभीरा इस विवाद को सुलझाएंगे और परिवार को अलग होने से बचाएंगे.
Photo Credit : JioHotstar