YRKKH: पोद्दार हाउस में गुंजेगी किलकारियां, बड़ी बहन बनने वाली है मायरा
Photo Credit : Tellyboosters
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा अपनी मां के घर मसूरी में है और पूरानी यादों के बारे में सोचकर खुश है.
वहीं, अरमान अभीरा और मायरा दोनों को लेकर परेशान हैं और उनसे मिलने के लिए नई चाल चलता है.
अरमान झूठ बोलकर गीतांजलि को मसूरी में उसी रिशॉर्ट में ले जाएगा, जहां अभीरा और मायरा हैं.
ये सब जानने के बाद गीतांजलि पूरी तरह से टूट जाएगी. अब जल्द ही वो शायद आरमान की जिंदगी से दूर होगी.
दूसरी ओर शो में मायरा का छोटा-भाई या बहन आने वाला है और पोद्दार हाउस में किलकारियां गुजने वाली हैं.
दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा की तान्या मां बनने वाली है, ये सुनकर हर कोई खुश हो जाएगा.