YRKKH: अभीर को कियारा के खिलाफ भड़काएगी सुरेखा, छुपके से सुन लेगी मनीषा

Photo Credit : Jio Hotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मित्तल की बेटी का केस जीतकर अरमान ने अपने घर में पार्टी रखी है.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में कियारा भी अपने पति अभीर और चाची सास सुरेखा के साथ पार्टी में पहुंचती है.

Photo Credit : JioHotstar

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कियारा को हैवी ज्वैलरी की वजह से दर्द होगा तो वो गहने उतरा देगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

लेकिन सुरेखा उसे ऐसा करता देख खूब सुनाएगी. सुरेखा कहेगी कि वो नई दुल्हन है और उस गहने पहनने चाहिए.

Photo Credit : Jio Hotstar

सुरेखा कियारा को फिर से चारू से कंपेयर करेगी और कहेगी कि वो ऐसा नहीं करती थी और बाते सुनती थी.

Photo Credit : Jio Hotstar

ये सुनते ही कियारा भड़क जाएगी और कहेगी कि वो चारू की जगह लेने नहीं आई है अपनी जगह बनाएगी.

Photo Credit : JioHotstar

तभी वहां अभीर पहुंच जाएगा और कियारा वहां से चले जाएगी. इसके बाद सुरेखा अभीर को कियारा के खिलाफ भड़काएगी.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर ये सारी बाते कियारा की मां मनीषा सुन लेगी. अब देखना होगा किया क्या अपनी बेटी के लिए मनीषा कोई कदम उठाती है या नहीं.

Photo Credit : JioHotstar