YRKKH: 85 करोड़ के जाल में फंसेगा पोद्दार परिवार, गहने बेचकर पैसा जुटाएगी अभीरा
Sezal Chand Thakur
Dec 29, 2025, 02:27 PM
Photo Credit : Jio Hotstar
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कृष के पोद्दार फर्म बेचने के बाद हर कोई परेशानी में हैं.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में फर्म को बचाने के लिए अभीरा अपने सारे गहने बेचने का फैसला करती है.
Photo Credit : JioHotstar
लेकिन जब घरवालों को इस बारे में पता चलता है तो घर की सभी औरते अपने गहने बेचने के लिए आगे आती हैं.
Photo Credit : JioHotstar
कृष की पत्नी तान्या भी ऐसे में घरवालों को सपोर्ट करेगी और अपने गहने बेचने के लिए कहेगी.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की फर्म के लिए बोली बढ़ती जाएगी और आंकड़ा 85 करोड़ पहुंच जाएगा.
Photo Credit : JioHotstar
शो में आगे अब अरमान अपने परिवार को बचाने के लिए किसी नई मुसीबत में फंसता नजर आएंगा.
Photo Credit : jiohotstar
देखना होगा कि कैसे अरमान और अभीरा इस मुश्किल घड़ी से अपने परिवार को बचाएंगे.
Photo Credit : Jiohotstar