YRKKH: बिना शादी के प्रेग्नेंट होगी कियारा, इस शख्स के बच्चे की बनेगी मां
Photo Credit : JioHotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा पोद्दार परिवार को टूटने से बचाने में लगे हुए हैं.
Photo Credit : JioHotstar
कावेरी पोद्दार यानी दादी सा परिवार का बंटवारा करके घर छोड़कर चली गई है और वापस आने से मना कर रही है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जैसे ही कावेरी पोद्दार जाएगी, उसके बाद मनीषा का गुस्सा फूटता हुआ नजर आएगा.
Photo Credit : JioHotstar
मनीषा पहले विद्या, काजल और आखिर में तान्या की क्लास लगाएगी. उसका गुस्सा कोई नहीं झेल पाएगा.
Photo Credit : JioHotstar
दूसरी तरफ कियारा को चक्कर आएंगे और वो समझ नहीं पाएगी की उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में अब पता चलेगा कि कियारा प्रेग्नेंट है. दरअसल कुछ दिनों पहले अभीर और वो एक दूसरे के क्लोज आए थे.
Photo Credit : JioHotstar
अब देखना होगा कि जब कियारा, अभीर और पूरे घर वालों वो प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलेगा तो क्या ट्विस्ट आएगा.
Photo Credit : JioHotstar