YRKKH: वाणी को जान से मारने की कोशिश करेगी मेहर, मित्तल चलेगा ये नई चाल

Jan 19, 2026, 04:37 PM
Photo Credit : JioHotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान को मेहर की सच्चाई पता चलने के बाद वो दोबारा केस ओपन करना चाहता है.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर घर में अभीरा वाणी की देखभाल करती है तो विद्या और कावेरी को पसंद नहीं आता.

Photo Credit : Jio Hotstar

फिर अभीरा को पता चलेगा कि वाणी घर छोड़कर चले गई है. ऐसे में अभीरा उसे ढूंढने बाहर जाएगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

अपकमिंग एपिसोड में वाणी को मेहर देखेगी और उसे जान से मारने की कोशिश करेगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

वहीं, शो में ये भी देखने को मिलेगा की मकर संक्रांति पर मित्तल पोद्दार निवास पहुंचेगा.

Photo Credit : Jio Hotstar

अभीरा मित्तल को देख पहले डर जाएगी कि आखिर क्यों वो अरमान से मिलने घर आया है.

Photo Credit : Jio Hotstar

मित्तल अरमान को बताएगा कि उसने मेहर का केस ओपन करने के लिए साइन कर दिया है. लेकिन इसमें भी उसकी नई चाल होगी.

Photo Credit : JioHotstar