YRKKH: अभीरा के एक्स हसबैंड को बुरा-भला कहेगी मायरा, शो में आएगा ये ट्विस्ट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अंशुमन की शादी की रस्मों के बीच अभीरा अपनी बेटी पूकी की तलाश करवा रही होगी.

इस दौरान पुलिस वाला अभीरा से कहेगा कि बहुत साल हो गए हैं, शायद वो इस दुनिया में ना हो.

ऐसे में अभीरा टूट जाएगी और उसे चोट भी लग जाएगी. इस दौरान मायरा उसकी मदद करेगी.

दूसरी ओर मायरा को पता चलेगा कि अभीरा का एक्स पति भी शादी में पहुंचा है और वो बुरा इंसान है.

मायरा अरमान के पास जाएगी और उसके सामने अभीरा के एक्स पति की बुराई करेगी.

अरमान से मायरा पूछेगी कि क्या वो अभीरा के एक्स पति को जानता है, ये सुन वो हैरान रह जाएगा.

अब देखना होगा कि जब मायरा को पता चलेगा कि अरमान ही अभीरा का एक्स पति है, तो वो क्या करती है.